¡Sorpréndeme!

Haryana Election 2024: BJP ने दूसरी लिस्ट में किन दो मुस्लिम उम्मीदवारों टिकट दिया | वनइंडिया हिंदी

2024-09-10 39 Dailymotion

Haryana BJP 2 List: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election 2024) को लेकर हर खबर पर लोगों नजर बनी हुई है। तो वहीं बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। यानि नेताओं को टिकट मिल गया है और (bjp second list) साफ हो गया है कि कौन-कौन कहां से चुनावी मैदान में उतर रहा है। दूसरी लिस्ट में पार्टी ने 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इससे पहले पार्टी ने पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे. अब 21 और उम्मीदवारों (muslims candidate in haryana) के नामों के साथ ही पार्टी ने अब तक 88 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।

#Haryanabjpsecondlist #Muslimscandidate #muslimscandidateinharyana #bjpmuslimcandidate #Aizazkhan #Naseemahmed #haryananews
~HT.178~GR.125~PR.85~ED.107~